Showing posts with label Kuch Alfaz. Show all posts
Showing posts with label Kuch Alfaz. Show all posts

Monday, May 27, 2013

ab bas...

ab bas yahi par khatam kar dete hai likhna mohabbat ki kitab Raj
aarzoo hai ki ab aage ke panne woh likhe...

#Romil

अब बस यहीं खत्म कर देते हैं लिखना मोहब्बत की किताब राज, 
आरजू है कि अब आगे के पन्ने वो लिखें...

#रोमिल

sach se rubaru

main to bachpan se maut ke intezaar mein tha
khuda tujhse ladate-ladate kab umar beet gai pata hi nahi chala...

मैं तो बचपन से ही मौत के इंतजार में था 
खुदा... तुझसे लड़ते-लड़ते कब उम्र बीत गई पता ही नहीं चला...
 __________________

khuda...

kyon apni taqat mujhe tabah karne mein zaya kar raha hai
zaara gaur se neeche dharti mein dekh kidhar, kahan, kaun sa baccha bhookh, majburi se marr raha hai...

main to bachpan se hi maut ke intezaar mein hoon
tu hi be-matlab umar par umar badaye ja raha hai...

mujhe jannat ya zehannum koi bhi chalega
parvah nahi
tu kham kha mujhe papon ke daldal mein dhakel raha hai...

bade ajeeb hai tere banaye hue log
daulat ko tujhse badhkar samajhate hai
teri likhi kitabon ko padh kar bhi amal nahi karte hai 
sach kahu, ab inse darr lag raha hai...

खुदा...

क्यों अपनी ताकत मुझे तबाह करने में ज़ाया कर रहा है
जरा ग़ौर से नीचे धरती में देख किधर, कहाँ, कौन सा बच्चा भूख, मजबूरी से मर रहा है... 

मैं तो बचपन से ही मौत के इंतजार में हूँ 
तू ही बे-मतलब उम्र पर उम्र बढ़ाये जा रहा है...

मुझे जन्नत या जहन्नुम कोई भी चलेगा 
परवाह नहीं 
तू ख़ामख़ा मुझे पापों के दलदल में धकेल रहा है... 

बड़े अजीब है तेरे बनाए हुए लोग 
दौलत को तुझसे बढ़कर समझते हैं 
तेरी लिखी किताबों को पढ़कर भी अमल नहीं करते हैं 
सच कहूँ, अब इनसे डर लग रहा है...

#रोमिल

Saturday, May 25, 2013

sach se rubaru

khuda...main tere faisale badal ke rakh dunga...

tu jise garibi, muflaji dega
main use khushali dunga

tu jise kodhi banayega
main use sundar kaaya dilwayunga

tu jise gyan se door rakhega
main uske liye school banwayunga

tu jise dava-daru se mehrum rakhega
main uske liye hospital khulwayunga...

khuda main tere har faisale ko palat ke rakh dunga...

खुदा.... मैं तेरे फैसले बदल के रख दूंगा....

तू जिसे गरीबी, मुफलिसी देगा
मैं उसे खुशहाली दूंगा...

तू जिसे कोढ़ी बनाएगा
मैं उसे सुंदर काया दिलवाऊंगा...

तू जिसे ज्ञान से दूर रखेगा
मैं उसके लिए स्कूल बनवाऊंगा...

तू जिसे दवा से महरूम रखेगा
मैं उसके लिए हॉस्पिटल खुलवाऊंगा...

खुदा... मैं तेरे हर फैसले को पलट के रख दूंगा...

#रोमिल

Thursday, May 23, 2013

subah-subah jab uthata tha aangan main mere

subah-subah jab uthata tha
aangan main mere
chi-chi ki aawaz sunai deti thi...
ek chidiyaan apne char baachon ke saath wahan rehti thi...
***
din bhar hoti kitni chehal-pehal mere aangan mein
chidiyaan apni chooch se baachon ko khana khelati thi...
***
shaam hote hi sab chup-chap apne ghosale mein baith jaate the
chidiyaan ke saath bade prem se sote the...
***
ek din subah utha
mere aangam mein ghosala pada tha
na chidiyaan thi
na koi uska baacha tha...
na jaane kahan woh sab apna ghosala chhod kar chale gaye the
shayad unke pankh nikal aaye the
aur sab ab udne lage the...
***
main Romil roz subah sune aangan ko dekhata hu
us ghosale ko roz sajata hu
isi asha ke saath
fir koi chidiyaan aayegi
fir mere aangan mein chehal-pehal hogi...

#Romil

सुबह सुबह जब उठता था 
आंगन में मेरे 
ची-ची की आवाज सुनाई देती थी...
एक चिड़िया अपने चार बच्चों के साथ वहां रहती थी... 

दिन भर होती कितनी चहल-पहल मेरे आंगन में... 
चिड़िया अपनी चोंच से बच्चों को खाना खिलाती थी...

शाम होते ही सब चुप-चाप अपने घोसले में बैठ जाते थे... 
चिड़िया के साथ बड़े प्रेम से सोते थे...

एक दिन सुबह उठा 
मेरे आंगन में घोंसला पड़ा था...
ना चिड़िया थी 
ना कोई उसका बच्चा था...
न जाने कहां वो सब अपना घोंसला छोड़ कर चले गए थे... 
शायद उनके पंख निकल आए थे और सब अब उड़ने लगे थे... 

मैं रोमिल रोज सुबह सुने आंगन को देखता हूँ 
उस घोंसले को रोज़ सजाता हूं 
इसी आशा के साथ 
फिर कोई चिड़िया आएगी 
फिर मेरे आंगन में चहल-पहल होगी...

#रोमिल

SACH SE RUBARU

SACH SE RUBARU

khuda shayad mujhse darta hai...
isliye meri qamyabi main hamesha rukawatein paida karta hai
woh yeh baat acchi tarah se janta hai
Romil kuch ban gaya zindagi mein to
lakhon logon ki taqdeerein badal kar rakh dega.

खुदा शायद मुझसे डरता है... 
इसलिए मेरी कामयाबी में हमेशा रुकावटें पैदा करता है 
वो यह बात अच्छी तरह से जानता है 
रोमिल कुछ बन गया जिंदगी में तो 
लाखों लोगों की तकदीर बदल कर देगा...

#रोमिल

Wednesday, May 22, 2013

ज़माना तुझे भूल जाने को कहता हैं

ज़माना तुझे भूल जाने को कहता हैं
दर्द में भी मुस्कुराने को कहता हैं
रब जानता हैं उसकी यादों की किश्ती, गम-ए-तूफ़ान डुबो सकता नहीं
इसलिए रोमिल वोह मुझे खुद डूब जाने को कहता हैं!

#रोमिल

दूर के रिश्तों का न सिलसिला रखना

दूर के रिश्तों का न सिलसिला रखना
साहिल के किनारे हैं, किनारा ही रखना
~*~
गिरो अगर राह-ए-सफ़र में
इनके सहारे की न उम्मीद रखना
~*~
होंगे वोह किसी गैर की बाहों में
मुहब्बत की झूठी बातों पर न यकीन रखना
~*~
ज़िन्दगी-ए-सफ़र पर अकेले ही चलना हैं तुमको
रोमिल, दूर के रिश्ते हैं, इनसे हमेशा दूरी ही रखना

#रोमिल

Monday, May 20, 2013

sach se rubaru

sach se rubaru

bahut kam log hote hai jo dusaron ke khawab ke liye khud ko bechate hai. 

warna jahan dekho log khud ko rupiyon ke liye, shaan-o-shauqat ke liye aur tarakki ke liye bechate dikhai dete hai.

koi zindagi jeena chahta hai isliye khud ko baich raha hai, koi marna nahi chahta to khud ko baich raha hai.

koi samaj mein, society mein khud ko chhota nahi dikhana chahta isliye khud ko baich raha hai.

jhoot bolana, galat kaam karna to aaj ka fashion hai, aisa karke log khud ko smart samajhate hai.

chhodo yeh sab...

mujhe koi fark nahi padata khud ko baich kar, shayad kisi ka to khawab poora kar saku.

बहुत कम लोग होते हैं जो दूसरों के ख्वाबों के लिए खुद को बेचते हैं 

वरना जहां देखो लोग खुद को ही रुपियों के लिए, शान-ओ-शौकत के लिए और तरक्की के लिए बेचते दिखाई देते हैं... 

कोई जिंदगी जीना चाहता है इसलिए खुद को बेच रहा है, कोई मरना नहीं चाहता तो खुद को भेज रहा है...

कोई समाज में, सोसाइटी में खुद को छोटा नहीं दिखाना चाहता इसलिए खुद को बेच रहा है... 

झूठ बोलना, गलत काम करना तो आज का फैशन है, ऐसा करके लोग खुद को स्मार्ट समझते हैं... 

छोड़ो यह सब... 

मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता खुद को बेचकर, शायद किसी का तो ख़्वाब पूरा कर सकूँ...

#रोमिल


khuda kare aisi raat aati

Romil, khuda kare aisi raat aati
idhar mehfil sajti, udhar bewafai ki baat aati
kis-kis se puchoge roshani ka sach
idhar shama jalti udhar parvane ki baat aati
tujhe qasam hai meri, apni juban band kare rehna
idhar barbaadi udhar hamari baat aati.

#Romil

रोमिल, खुदा करे ऐसी रात आती... 
इधर महफ़िल सजती, उधर बेवफाई की बात आती है
किस-किस से पूछोगे रोशनी का सच
इधर शमां जलती उधर परवाने की बात आती है 
तुझे कसम है मेरी, अपनी जुबान बंद करें रहना 
इधर बर्बादी उधर हमारी बात आती...

#रोमिल

apna mizaaz sher sa hai aashiqui karenge to kisi sherani ke saath

apna mizaaz sher sa hai
aashiqui karenge to kisi sherani ke saath
warna... har ek kutiya ke peeche to 10-15 kutte lage rehte hai...

hehe

अपना मिजाज शेर सा है...
आशिकी करेंगे तो किसी शेरनी के साथ वरना... हर एक कुत्तिया के पीछे 10-15 कुत्ते लगे रहते हैं...

हाहाहाहा

Sunday, May 19, 2013

Bas itni si hai apni prem kahani...

Bas itni si hai apni prem kahani...

hum use roz PHOOL diya karte the
aur
woh hamein roz FOOL banaya karti thi.

:-(

SAD NA...

बस इतनी सी है अपनी प्रेम कहानी.... 

हम उसे रोज फूल दिया करते थे 
और 
वो हमें रोज फूल बनाया करती थी... 

सैड ना...

#रोमिल

Friday, May 17, 2013

saari raat

saari raat intezar mein guzri
saari raat khawab-o-khayal mein guzri
woh kyon nahi hai meri qismat mein, meri dunia mein Romil
saari raat isi sawal mein guzri...

#Romil

सारी रात इंतजार में गुजरी... 
सारी रात ख्वाबों-ख्याल में गुजरी 
वो क्यों नहीं है मेरी किस्मत में, मेरी दुनिया में रोमिल...
सारी रात इसी सवाल में गुज़री... 

#रोमिल

Monday, May 13, 2013

हिफाज़त

कितने हिफाज़त से पाल रखा है ग़म मैंने उसका रोमिल 
आँसू मेरे इसकी सच्चाई बयाँ करते है।

#रोमिल

Sunday, May 12, 2013

mujhe ishq ki baatein samaj nahi aati hai

mujhe ishq ki baatein samaj nahi aati hai,
na hi rote hue raatein kaati jati hai,
main to bas itna janta hun Romil,
jise har pal yad karta hun woh vada karke bhi nahi ati hai.

मुझे इश्क की बातें समझ नहीं आती है,
ना ही रोते हुए रातें काटी जाती है, 
मैं तो बस इतना जानता हूं रोमिल, 
जिसे हर पल याद करता हूं वो वादा करके भी नही आती हैं...
*****
yeh jaruri to nahi har koi bewafa nikle
har sikka khota nikle
chalo is baar khud ko mohabbat-e-bazar mein baich kar dekhte hai Romil,
shayad koi apna chahane wala hi apna khareeddar nikle.

यह जरूरी तो नहीं हर कोई बेवफा निकले 
हर सिक्का खोटा निकले 
चलो इस बार खुद को मोहब्बत-ए-बाजार में बेच कर देते हैं रोमिल, 
शायद कोई अपना चाहने वाला ही अपना खरीददार निकले...
*****
hamare dil se kya khata ho gai
na samjhi mein kya nadani ho gai
din bhi beeta,
raat bhi beeti,
unhone SMS na kiya Romil
kyon unki yaadein humse khafa ho gai. 

हमारे दिल से क्या ख़ता हो गई 
नासमझी में क्या नादानी हो गई 
दिन भी बीता, 
रात भी बीती, 
उन्होंने एसएमएस ना किया रोमिल 
क्यों उनकी यादें हमसे खफ़ा हो गई...

#रोमिल

कहते कहते

सो गया वोह कुछ बात कहते कहते
मेरे आँखों में आंसू भर आये जज़्बात कहते कहते

मेरी ख़ामोशी से यह मत समझाना की मुझको उस पर यकीन है
ज़ुबान भी थक गई है अब उसको बेवफा कहते कहते

कभी चहरे से
कभी ज़ुबान से पहचान लेता था 
वोह ही आज अंजान बन गया मुझे अपना कहते कहते 

अरसे बाद मिला वोह
और मेरा नाम पूछ बैठा रोमिल
जो कभी अपनी हथेली पर मेरा नाम गोद लेता था मुझे पाने की दुआ कहते कहते

#रोमिल

Saturday, May 11, 2013

मेरी दीवानगी देखकर हैरान हो गए

मेरी दीवानगी देखकर हैरान हो गए
खुदा तेरे फ़रिश्ते भी परेशां हो गए.

मेरी बात सुनते-सुनते चुप हो गए

गगन के तारे भी सिमट के काली रात हो गए.

यह क्या पूछ बैठा चाँद मुझसे अकेले में रोमिल
क्या तुम हर जन्म के लिए उस बेवफा के हो गए?

#रोमिल

Friday, May 10, 2013

काश कुछ पल उसका मेहमान होता...

काश कुछ पल उसका मेहमान होता
मैं भी अपनी किस्मत का कद्रदान होता

वोह अपना नक़ाब हटाकर मुझसे मिलती
मैं भी नज़रों का थोडा बेईमान होता

सिमटा लेता उसको अपनी बाहों में
नीचे ज़मीन और ऊपर नीला आसमान होता

रह-रह कर बारिश की बूँदें गिर रही होती
खुदा भी अपना निगहेबान होता

अजीब तरह से उन खूबसूरत पलों का बसर होता रोमिल
हर सांस में सिर्फ उसका ही नाम होता...

काश कुछ पल उसका मेहमान होता...

#रोमिल

Thursday, May 9, 2013

मुद्दत हुई है उसे देखे हुए

!!मुद्दत हुई है उसे देखे हुए!!

"मुद्दत हुई है उसे देखे हुए,
उसके चाँद से चेहरे को छुए हुए,
प्यार भरी बातें किये हुए,
उसकी गोद में सोये हुए"

!!मुद्दत हुई है उसे देखे हुए!!

"कुछ पल सुकून में बिताये हुए,
होंठों से होंठों को लगाये हुए,
उसकी घनी जुल्फों में ज़िन्दगी बिताये हुए,
शामों को रंगीन बनाये हुए"

!!रोमिल, मुद्दत हुई है उसे देखे हुए!!

#रोमिल

याद आई

याद आई तेरी जुल्फों की घनी शाम 
जब धूप में गुज़रा मैं और सर पर कोई साया भी नहीं था।

#रोमिल

Wednesday, May 8, 2013

मेरे जीने के लिए इतना तो वोह करता हैं...

झूठे वादे ही सही इश्क तो वोह मुझसे करता हैं
मेरे जीने के लिए इतना तो वोह करता हैं... 
***
ग़ैर के साथ ही सही
ख़ुश तो वोह रहता हैं
मेरे जीने के लिए इतना तो वोह करता हैं... 
*** 
जानता हैं वोह मैं उससे जुदा होकर
जानता हैं वोह मैं उससे जुदा होकर 
मर जाऊँगा 
जुदा होके मेरे जीने की दुआ तो वोह करता हैं
मेरे जीने के लिए इतना तो वोह करता हैं...
***
न हो उससे अब मेरा रिश्ता कोई ये रोमिल 
फिर भी तन्हाइयों में वोह अक्सर आकर मुझसे मिलता हैं
मेरे जीने के लिए इतना तो वोह करता हैं...

#रोमिल