Saturday, April 13, 2013

मगर कैसे छुपा पाओगे इस खेत का मरना.

भूख से मर रहा हूँ मैं,
और तुम इसे बीमारी का बहाना देते हो.
मगर कैसे छुपा पाओगे इस खेत का मरना.

गरीबी की वजह से खुदखुशी कर रहा है किसान,
और तुम इसे घर का झगड़ा बताते हो.
मगर कैसे छुपा पाओगे इस खेत का मरना.

मेरा मरना तो लोग भूल जायेंगे,
कुछ पल यह समाचार वाले मेरे दुखी हालातों को दिखायेंगे,
फिर किसी ख़ुशी में यह भी खो जायेंगे.
मगर कैसे छुपा पाओगे इस खेत का मरना.

जब लोग तुमसे इस खेत का मरना पूछेंगे,
क्या बताओगे?
क्यों प्यासा है यह?
क्यों इसमें फसलें नहीं खिल रही?
क्यों धरती माँ रो रही?
मेरी मौत तो छुपा पाओगे.
मगर कैसे छुपा पाओगे इस खेत का मरना.

रोमिल, मगर कैसे छुपा पाओगे इस खेत का मरना.

#रोमिल

No comments:

Post a Comment