Chand to hai awara, nikal padta hai ghar se
Taaron tum so jao
Mujhe to hai ranj-o-gamon ne mara
Humdardon tum so jao.
Mera yeh intezaar-e-safar, sehar se pehle khatam na hoga
Aarzuon tum so jao.
Kahan tak doge mera saath, mere naseeb
Yeh garibi ka waqt hai, tum so jao.
Faryaad manzoor nahi usko zalimon ka Khuda hai
Insaaf tum so jao.
#Romil
चाँद तो है आवारा निकल पड़ता है घर से
तारों तुम सो जाओ
चाँद तो है आवारा निकल पड़ता है घर से
तारों तुम सो जाओ
मुझे तो है रंज-ओ-ग़मों ने मारा
हमदर्दों तुम सो जाओ
मेरा यह इंतज़ार-ए-सफ़र, सहर से पहले खत्म न होगा
आरजुओं तुम सो जाओ
कहाँ तक दोगे मेरा साथ, मेरा नसीब
यह गरीबी का वक़्त है, तुम सो जाओ
फ़रियाद मंज़ूर नहीं उसको, जालिमों का खुदा है
इन्साफ तुम सो जाओ।
#रोमिल
No comments:
Post a Comment